अजमेर.तमाम विवादों के बाद विषय विशेषज्ञों की कमेटी द्वारा जांच कराए जाने व अभ्यर्थियों की आपत्तियों का निपटारा कर राजस्व मंडल प्रशासन एक बार फिर नए सिरे से पटवारी परीक्षा 2011 का परिणाम घोषित करने में जुट गया है। जिलावार परीक्षा परिणाम 23 या 24 अप्रैल को जारी किया जा सकता है। 2363 पद के लिए 25 सितंबर 2011 को हुई पटवारी सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा शुरू से ही विवादों में आ गई थी। त्रुटिपूर्ण उत्तर कुंजी और प्रश्नों को लेकर परीक्षा का परिणाम को संशोधित कर नए सिरे से जारी करने की नौबत आ गई। गौरतलब है कि परीक्षा संपन्न होते ही अभ्यर्थियों की ओर से शिकायतों का सिलसिला शुरू हो गया था। अभ्यर्थियों ने परीक्षा में पूछे गए त्रुटिपूर्ण प्रश्नों को लेकर मंडल प्रशासन के समक्ष सवाल खड़े किए तो पहले बोनस अंक देकर मामला निपटाने का प्रयास किया गया। परीक्षा परिणाम घोषित होने व उत्तर कुंजी प्रकाशित होने के बाद तो शिकायतों की बाढ़ आ गई। कहीं त्रुटिपूर्ण उत्तर कुंजी से जांच की गई थी तो कहीं सीरीज गड़बड़ा जाने से परिणाम ही उलट हो गया। बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पूर्व में जारी उत्तर कुंजी के उत्तरों पर एतराज जताया। राजस्व मंडल प्रशासन ने इसके बाद विषय विशेषज्ञों से जांच कराई और एक संशोधित उत्तर कुंजी जारी कर जिलों और मंडल की वेबसाइट पर जारी की गई। इसके साथ ही अभ्यर्थियों से उत्तर कुंजी में बताए गए उत्तरों को लेकर आपत्तियां मांगी गई।
अभ्यर्थियों को कहा गया कि यदि उत्तर कुंजी के कोई उत्तर गलत हैं तो संपूर्ण प्रमाण के साथ आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। लेकिन मंडल प्रशासन ने यहां बड़ी चूक कर दी क्योंकि उत्तर कुंजी के साथ प्रश्न पत्र की चारों सीरिज भी प्रकाशित करनी जो मंडल नहीं की थी। परीक्षा के समय अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र भी ले लिए गए थे ऐसे में बिना प्रश्न प्रत्येक उत्तर कुंजी की जांच करना संभव ही नहीं था। ‘भास्कर’ ने इस गलती को उजागर किया और इसके बाद मंडल प्रशासन ने वेबसाइट पर प्रश्न पत्रों की चारों सीरीज जारी की व अभ्यर्थियों के लिए आपत्तियां पेश करने का समय भी बढ़ाया गया। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-patwari-exam-23-or-24-may-be-the-result-again-3130240.html
अभ्यर्थियों को कहा गया कि यदि उत्तर कुंजी के कोई उत्तर गलत हैं तो संपूर्ण प्रमाण के साथ आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं। लेकिन मंडल प्रशासन ने यहां बड़ी चूक कर दी क्योंकि उत्तर कुंजी के साथ प्रश्न पत्र की चारों सीरिज भी प्रकाशित करनी जो मंडल नहीं की थी। परीक्षा के समय अभ्यर्थियों से प्रश्न पत्र भी ले लिए गए थे ऐसे में बिना प्रश्न प्रत्येक उत्तर कुंजी की जांच करना संभव ही नहीं था। ‘भास्कर’ ने इस गलती को उजागर किया और इसके बाद मंडल प्रशासन ने वेबसाइट पर प्रश्न पत्रों की चारों सीरीज जारी की व अभ्यर्थियों के लिए आपत्तियां पेश करने का समय भी बढ़ाया गया। http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-patwari-exam-23-or-24-may-be-the-result-again-3130240.html