रायपुर . राज्य शासन ने प्रदेश के सभी स्कूल सुबह 7.30 से 11.30 बजे तक लगाने का आदेश दिया है। राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। सरकारी, अनुदान, गैर अनुदान, निजी स्कूलों में यह आदेश 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। स्कूल शिक्षा विभाग के आदेश के अनुसार बची परीक्षाएं तय कार्यक्रम के अनुसार होंगी। परीक्षाओं का मूल्यांकन भी तय कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा
।http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-16-to-begin-the-school-day-3111387.html
।http://www.bhaskar.com/article/CHH-RAI-16-to-begin-the-school-day-3111387.html