अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग पीटीआई ग्रेड सेकंड व थर्ड की परीक्षा 16-17 मई को ही लेगा। बुधवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने परीक्षा तिथि आगे खिसकाने की मांग की थी। प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए अभ्यर्थियों ने आयोग दफ्तर के समक्ष प्रदर्शन किया और बाद में आयोग सचिव को ज्ञापन सौंप कर पीटीआई परीक्षा की तिथि आगे खिसकाने की मांग की थी। साथ ही इन अभ्यर्थियों का यह भी कहना था कि आयोग ने पूर्व में ली पीटीआई परीक्षा के लिए नियुक्ति आदेश भी जारी करें। आयोग सचिव डॉ. के के पाठक ने बताया कि पीटीआई परीक्षा निर्धारित तिथि पर ही होगी। आगे तिथि खिसकाने का कोई सार्थक तर्क नहीं है। पहले ही यह परीक्षा निर्धारित समय से काफी विलंब से हो रही है।
पूर्व में ली गई पीटीआई परीक्षा का मामला कोर्ट में लंबित है। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-friday-may-16-to-17-will-be-the-second-and-third-grade-test-3168388.html
पूर्व में ली गई पीटीआई परीक्षा का मामला कोर्ट में लंबित है। कोर्ट के आदेश के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-friday-may-16-to-17-will-be-the-second-and-third-grade-test-3168388.html