जयपुर। जिला समान प्रश्न पत्र योजना (माध्यमिक शिक्षा) के अंतर्गत होने वाली वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल बुधवार को घोषित कर दिया। योजना के तहत होने वाली 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 11 से 25 अप्रैल तक होंगी। परीक्षा के प्रश्न पत्रों का वितरण 9 अप्रैल को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल मालवीय नगर से दोपहर 12 बजे से किया जाएगा।परीक्षा योजना के अध्यक्ष डीईओ शिवचरण मीणा ने बताया कि परीक्षा दो पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 7:30 बजे से 10:45 बजे तक और दूसरी पारी सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक होगी। नवीं कक्षा की सभी परीक्षाएं पहली पारी में होगी। जबकि 11वीं कक्षा की परीक्षाएं दोनों पारियों में होंगी। गौरतलब है कि पहली से आठवीं तक के लिए जिला समान प्रश्न पत्र योजना पिछले साल समाप्त हो गई थी।
इन कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं स्कूल स्तर पर ही होने लगी है।http://www.bhaskar.com/article/c-10-1407770-3058135.html