इंदौर। गर्मी बढ़ने के कारण जिला प्रशासन ने 10वीं तक सभी स्कूलों को अगले आदेश तक पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिए हैं। रविवार को जारी उक्त आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। इसके अलावा स्कूलों में 11वीं व 12वीं की कक्षाएं दोपहर 12.30 बजे तक ही लगाई जा सकेंगी। कलेक्टर राघवेंद्रसिंह ने बताया गर्मी के कारण बीमारियां फैलने की आशंका के कारण यह कार्रवाई की गई है। उक्त प्रतिबंध जिले के सभी निजी और सरकारी स्कूलों पर लागू होगा। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रतिबंध की अवधि में न तो स्कूलों में शैक्षणिक कार्य होगा और न कक्षाओं का संचालन होगा। आदेश का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-188 के अंतर्गत कार्रवाई की सकेगी।
ऐसे मामलों में प्रिंसिपल, निदेशक के साथ स्कूल के प्रबंधक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी अवहेलना के दोषी माने जाएंगे।http://www.bhaskar.com/article/MP-IND-school-will-closed-upto-10th-class-3118339.html
ऐसे मामलों में प्रिंसिपल, निदेशक के साथ स्कूल के प्रबंधक, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स भी अवहेलना के दोषी माने जाएंगे।http://www.bhaskar.com/article/MP-IND-school-will-closed-upto-10th-class-3118339.html