ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

RPSC:ग्रेड सेकंड शिक्षक भर्ती, सोशल साइंस व हिंदी के परिणाम यहां देखें.

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के ग्रेड सेकंड हिंदी व सामाजिक विज्ञान विषयों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।  आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक दोनों विषयों में 2373 और 2373 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। आयोग ने 50 फीसदी अभ्यर्थियों के नाम आरक्षित सूची में शामिल किए हैं। अभ्यर्थियों के अंक आयोग होली के बाद जारी करेगा। (परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है फिर भी आयोग की सूचना को ही अंतिम माना जाए-संपादक)  परिणाम रोके : अनुचित साधनों का उपयोग करने पर-205115, 210427, 291492, 291835, 500499(सामाजिक विज्ञान), 106976, 205115, 210427, 268471, 291492, 291835, 497243, 500499 (हिंदी)
 रोल नंबर : 122931,122932, 122933, 122934, 122935, 122936
(सामाजिक विज्ञान), 122937, 224257 (हिंदी) का परिणाम हाईकोर्ट के आदेशानुसार लिफाफे में सील्ड कर दिया गया है। रोल नंबर 325872 (सामाजिक विज्ञान) का परिणाम प्रशासनिक कारणों से रोका गया है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rpscclick-here-to-see-the-results-2944938.html?LHS-