चंडीगढ़ : प्रदेश में वर्ष 2012-13 के दौरान औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं के कौशल विकास पर ध्यान दिया जाएगा। शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री गीता भुक्कल की अध्यक्षता में हुई औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की समीक्षा बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान सभी कार्य दिवसों पर आइटीआइ में ड्रेस अनिवार्य करने का भी निर्णय लिया गया। मंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि मंडल स्तर पर मासिक बैठकों का आयोजन किया जाए ताकि मुख्यालय और संस्थानों के बीच बेहतर तालमेल बनाया जा सके। भुक्कल ने विभाग के सभी खाली पदों पर भर्ती के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग को मांग भेजने का निर्देश भी दिया है। मंत्री ने कहा कि सीधी भर्ती से प्रधानाचार्य वर्ग-ए के 17 पदों को भरने के लिए जल्द हरियाणा लोक सेवा आयोग को कहा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि विद्यार्थियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से दुरुस्त बनाने के लिए प्रत्येक संस्थान में व्यायाम कक्ष स्थापित किए जाएं। नारायणगढ़ में निजी भवन में संचालित महिला आइटीआइ के लिए जमीन की पहचान करने का फैसला लिया गया। जमीन उपलब्ध होने पर इसका विस्तार किया जाएगा।
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए बेहतर यातायात सुविधा के लिए उपायुक्तों से तालमेल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया। गीता भुक्कल ने कहा कि सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सुंदरीकरण पर भी ध्यान दिया जाए। सभी आइटीआइ में भगवान विश्वकर्मा एवं सरस्वती की मूर्तियां स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-30&pageno=5#id=111736800971087216_8_2012-03-30
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों के लिए बेहतर यातायात सुविधा के लिए उपायुक्तों से तालमेल करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया। गीता भुक्कल ने कहा कि सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के सुंदरीकरण पर भी ध्यान दिया जाए। सभी आइटीआइ में भगवान विश्वकर्मा एवं सरस्वती की मूर्तियां स्थापित करने का निर्णय भी लिया गया।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-30&pageno=5#id=111736800971087216_8_2012-03-30