अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग माध्यमिक शिक्षा विभाग के ग्रेड सैकंड शिक्षकों के विभिन्न विषयों के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा का परिणाम संभवत: सोमवार 5 मार्च को जारी करेगा। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पांच विषयों के 11 हजार 865 पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी। चूंकि ग्रेड सेकंड में इंटरव्यू का प्रावधान समाप्त किया जा चुका है, इसलिए लिखित परीक्षा के आधार पर ही आयोग चयनित अभ्यर्थियों का परिणाम जारी करेगा।
आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक सोमवार की शाम तक स्थिति साफ हो जाएगी।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-second-grade-teacher-recruitment-test-results-could-come-today-2940433.html