ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अध्यापक की आफत बने जरदारी, गिलानी के नाम

लाहौर : पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के एक अध्यापक को परीक्षा के लिए तैयार किए गए प्रश्नों के उत्तर के विकल्पों में देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का नाम शामिल करना महंगा पड़ गया। अधिकारियों ने उन्हें अयोग्य घोषित करते हुए काम करने से रोक दिया है। डेरा गाजी खान स्थित शिक्षा बोर्ड ने पंजाब उच्च शिक्षा विभाग को हाफिज मुहम्मद अजमल नामक अध्यापक को बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उर्दू की परीक्षा दे रहे कक्षा नौ के छात्र उस समय हैरान रह गए जब एक बहु विकल्प प्रश्न के जवाब के लिए दिए गए चार विकल्पों में जरदारी और गिलानी का नाम भी शामिल था। प्रश्न में पूछा गया था कि पाकिस्तान की हिफाजत के लिए कौन जिम्मेदार है? चार विकल्पों में अल्लाह, अवाम, जरदारी साहिब और गिलानी साहिब शामिल थे।
एक अन्य प्रश्न में था कि पूरे जीवन की प्रणाली किस पर आधारित है? और विकल्प के तौर पर धर्म, दुनिया, दौलत और जरदारी साहिब दिए थे। डेरा गाजी खान बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एंड सेकेंडरी एजुकेशन के अध्यक्ष जफर आलम जाफरी ने जांच के लिए माहर अख्तर वहाब को नियुक्त किया है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-31&pageno=10