ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

स्कूलों में तीन साल पानी पिलाएंगे नाबालिग हत्यारे

जींद  : बाल न्यायालय ने बुधवार को अहम फैसला सुनाया। छात्र की हत्या का आरोप साबित होने पर चार नाबालिगों को तीन साल तक सरकारी स्कूलों में पानी पिलाना होगा। हाउसिंग बोर्ड कालोनी के जिया लाल ने शिकायत दी थी 4 अप्रैल 2009 को चार लड़कों ने उसके पुत्र अमरदीप की चाकू मारकर हत्या कर दी। उसका लड़का अमरदीप 12वीं कक्षा का छात्र था। इस दिन वह हाउसिंग बोर्ड स्थित मार्केट से सामान लेने के लिए गया था। वहां पर उसका पवन, दिनेश, प्रीतम उर्फ परमीत तथा भूपेंद्र से मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया। अमरदीप ने सारी बात घर पर परिजनों को बताई। वह अपने लड़के को साथ लेकर पवन के घर शिकायत लेकर गए तो उसके परिजनों ने अपने लड़के को समझाने की बात कही। इसके बाद वह घर पर आ गए।
रात को उसका लड़का अमरदीप मार्केट के पास टहल रहा था। उसने देखा कि अमरदीप को पवन, भूपेंद्र व प्रीतम पकड़े हुए हैं और दिनेश ने उसे चाकू मार दिया। उन्होंने अमरदीप को अस्पताल में दाखिल कराया पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-29#id=111736728271174200_8_2012-03-29