
प्रमोशन की राह आसान -लंबे समय से प्रमोशन का इंतजार कर रहे एसोसिएट व असिस्टेंट प्रोफेसरों का इंतजार खत्म होने को है। विभाग मार्च महीने के अंत तक विभागीय पदोन्नत कमेटी (डीपीसी) की मीटिंग करने जा रहा है। विभाग ने सिन्योरिटी के मुताबिक लिस्ट तैयार कर ली है।
महीने के दौरान होने वाली डीपीसी की मीटिंग में कुछ डाक्टरों को प्रमोशन भी दिया जाएगा।उठ सकता है विवाद -मेडिकल कालेजों में 40 फीसदी टीचिंग के पद खाली पड़े हैं। मेडिकल डेंटल टीचर्स एसोसिएशन पंजाब के प्रधान डा. जेपीएस वालिया ने कहा कि जहां तक डीपीसी का सवाल है वह तो ठीक है, लेकिन सीधी भर्ती केवल असिस्टेंट प्रोफेसर लेवल पर ही होनी चाहिए। सीधे प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर के लिए सरकारी डाक्टर एलिजिबल नहीं होंगे, जिसके कारण उनके पढ़ाए स्टूडेंट्स उनसे ऊपर पहुंच जाएंगे, जोकि गलत है।
http://www.bhaskar.com/article/PUN-LUD-department-of-medical-education-2960519.html