उदयपुर.राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देशानुसार तृतीय श्रेणी अध्यापक सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा-2012 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र लेने की प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से पुन: प्रारंभ कर दी गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने दी है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में ऑनलाइन आवेदन लेने प्रक्रिया को 13 मार्च तक स्थगित किया गया था।सामाजिक सुरक्षा पायलेट प्रोजेक्ट की बैठक 13 को : यूनिसेफ के पायलेट प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन एवं कार्ययोजना की तैयारी के संबंध में मंगलवार 13 मार्च को शाम 4.30 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्री के सभाकक्ष में बैठक आयोजित होगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने दी।राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की बैठक 12 को : राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान की जिला स्तरीय आयोजन समिति की बैठक 12 मार्च को शाम 5 बजे जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में कलेक्ट्री सभाकक्ष में होगी।ग्रामों में अध्ययन 12 मार्च से : ग्राम अध्ययन कार्यक्रम के तहत हरिश्चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान के माध्यम से नवनियुक्त प्रशिक्षु अधिकारियों को 12 से 16 मार्च तक ग्राम अध्ययन के लिए नियुक्त किया गया है। उदयपुर जिले में ग्राम चावंड तहसील सराड़ा में ग्राम अध्ययन के लिए 9 अधिकारी नियुक्त किए गए है।
यूनिसेफ प्रतिनिधि स्वास्थ्य कार्यक्रमों देंगे जानकारी :
यूएनएफपीए थाईलैंड के एशिया एवं पेसिफिक रीजनल ऑफिस के क्षेत्रीय निदेशक नोबकू होरिब एवं भारत के यूएनएफपीए प्रतिनिधि फ्रेडरिक तथा भूटान के निदेशक आगामी 11 एवं 12 मार्च को उदयपुर भ्रमण पर रहेंगे। वे 12 मार्च को स्वास्थ्य संस्थाओं का दौरा करेंगे। यूएनएफपीए प्रतिनिधियों का यह दल 11 मार्च को दोपहर 2.35 बजे पहुंचेगा।
रोजगार शिविर 13 से :
रोजगार विभाग द्वारा आगामी 13 से 16 मार्च तक संभाग में विभिन्न रोजगार शिविर आयोजित होंगे। कार्यक्रम के तहत 13 से 14 मार्च को डूंगरपुर में 15 को सागवाड़ा तथा बांसवाड़ा में आयोजित शिविरों के मार्फत निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में एडवाइजर, सुरक्षा गार्ड, आईटीआई तकनीकी सहायक, बीमा एजेंट आदि रिक्त पदों की भर्ती के लिए मौके पर ही साक्षात्कार द्वारा चयन किया जाएगा।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-UDA-apply-online-for-a-third-class-teacher-recruitment-process-2957546.html
यूनिसेफ प्रतिनिधि स्वास्थ्य कार्यक्रमों देंगे जानकारी :
यूएनएफपीए थाईलैंड के एशिया एवं पेसिफिक रीजनल ऑफिस के क्षेत्रीय निदेशक नोबकू होरिब एवं भारत के यूएनएफपीए प्रतिनिधि फ्रेडरिक तथा भूटान के निदेशक आगामी 11 एवं 12 मार्च को उदयपुर भ्रमण पर रहेंगे। वे 12 मार्च को स्वास्थ्य संस्थाओं का दौरा करेंगे। यूएनएफपीए प्रतिनिधियों का यह दल 11 मार्च को दोपहर 2.35 बजे पहुंचेगा।
रोजगार शिविर 13 से :
रोजगार विभाग द्वारा आगामी 13 से 16 मार्च तक संभाग में विभिन्न रोजगार शिविर आयोजित होंगे। कार्यक्रम के तहत 13 से 14 मार्च को डूंगरपुर में 15 को सागवाड़ा तथा बांसवाड़ा में आयोजित शिविरों के मार्फत निजी क्षेत्र की विभिन्न कंपनियों में एडवाइजर, सुरक्षा गार्ड, आईटीआई तकनीकी सहायक, बीमा एजेंट आदि रिक्त पदों की भर्ती के लिए मौके पर ही साक्षात्कार द्वारा चयन किया जाएगा।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-UDA-apply-online-for-a-third-class-teacher-recruitment-process-2957546.html