इस उच्च स्तरीय समिति ने राज्य के समस्त जिलों के समस्त प्रश्नों के उत्तरों की गहन जांच कर सही उत्तर की संशोधित कुंजी बनाई है। इस संशोधित उत्तर कुंजी को मंडल व कलेक्टर्स की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है। गौरतलब है कि 2363 पद के लिए 25 सितंबर 2011 को हुई इस सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगिता में करीब पौने सात लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नवंबर में परिणाम जारी हुआ था उसके बाद प्रश्नों व परिणाम में गड़बड़ियों की शिकायतें आना शुरू हो गया था। हाईकोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर हुई और इसके बाद मंडल प्रशासन ने विशेषज्ञ समिति गठित कर विवादित प्रश्नों व उत्तरों की जांच कराई थी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-patwari-exam-was-the-correct-answer-key-public-2945082.html
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
पटवारी परीक्षा की सही उत्तर कुंजी हुई सार्वजनिक
इस उच्च स्तरीय समिति ने राज्य के समस्त जिलों के समस्त प्रश्नों के उत्तरों की गहन जांच कर सही उत्तर की संशोधित कुंजी बनाई है। इस संशोधित उत्तर कुंजी को मंडल व कलेक्टर्स की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है। गौरतलब है कि 2363 पद के लिए 25 सितंबर 2011 को हुई इस सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगिता में करीब पौने सात लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नवंबर में परिणाम जारी हुआ था उसके बाद प्रश्नों व परिणाम में गड़बड़ियों की शिकायतें आना शुरू हो गया था। हाईकोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर हुई और इसके बाद मंडल प्रशासन ने विशेषज्ञ समिति गठित कर विवादित प्रश्नों व उत्तरों की जांच कराई थी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-patwari-exam-was-the-correct-answer-key-public-2945082.html
Labels:
Govt.policy