ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

पटवारी परीक्षा की सही उत्तर कुंजी हुई सार्वजनिक

अजमेर.पटवारी परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ियों को लेकर हाईकोर्ट के निर्देश और अभ्यर्थियों की शिकायत के बाद राजस्व मंडल प्रशासन ने सोमवार को संशोधित उत्तर कुंजी (आंसर की) सार्वजनिक कर दी है। यह उत्तर कुंजी राजस्व मंडल और सभी जिला कलेक्टर्स की वेबसाइट पर सोमवार को उपलब्ध करा दी गई है। मंडल प्रशासन का कहना है कि जरूरी हुआ तो पूरा संशोधित परिणाम जारी किया जाएगा। इसके साथ ही राजस्व मंडल की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि अगर किसी अभ्यर्थी को उत्तर कुंजी के उत्तर पर आपत्ति हो तो सप्रमाण अपना अभ्यावेदन या अर्जी, 16 मार्च सांय छह बजे तक संबंधित जिला कलेक्ट्रेट या राजस्व मंडल में प्रस्तुत कर सकते हैं। यानी हरेक अभ्यर्थी को पहले तो यह मालूम करना होगा कि उसके कौनसे ऐसे उत्तर है जो सही होने के बावजूद गलत करार दिए गए हैं और इसके बाद उसे इसमें सुधार के लिए अर्जी देनी पड़ेगी। मंडल सचिव की ओर से जारी प्रेस नोट में कहा गया है कि अभ्यर्थी को उत्तर भिन्न होने के कारण व प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे।जारी सूचना के अनुसार पटवार प्रतियोगी परीक्षा 2011 के परीक्षा परिणाम के संबंध में हाईकोर्ट से प्राप्त आदेश और याचिकाकर्ताओं के अभ्यावेदन व परीक्षार्थियों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को दृष्टिगत रखते हुए उक्त प्रतियोगिता परीक्षा के राज्य के समस्त प्रश्नों के उत्तरों की एक उच्च स्तरीय विशेषज्ञ समिति से पुनर्जाच करवाई गई थी।

इस उच्च स्तरीय समिति ने राज्य के समस्त जिलों के समस्त प्रश्नों के उत्तरों की गहन जांच कर सही उत्तर की संशोधित कुंजी बनाई है। इस संशोधित उत्तर कुंजी को मंडल व कलेक्टर्स की वेबसाइट पर प्रदर्शित किया गया है। गौरतलब है कि 2363 पद के लिए 25 सितंबर 2011 को हुई इस सीधी भर्ती पटवार प्रतियोगिता में करीब पौने सात लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। नवंबर में परिणाम जारी हुआ था उसके बाद प्रश्नों व परिणाम में गड़बड़ियों की शिकायतें आना शुरू हो गया था। हाईकोर्ट में भी कई याचिकाएं दायर हुई और इसके बाद मंडल प्रशासन ने विशेषज्ञ समिति गठित कर विवादित प्रश्नों व उत्तरों की जांच कराई थी।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-patwari-exam-was-the-correct-answer-key-public-2945082.html