परंतु शिक्षक बाल वैज्ञानिकों का चयन रुचि व परीक्षाफल के आधार पर न करके चेहरे के आधार करने लगे थे। इसके कारण अधिकांश योजना अपने लक्ष्य से भटकता हुआ दिखाई देने लगा था विज्ञान समन्वयक लेंगे प्रशिक्षण पहली बार एमडी यूनिवर्सिटी के बायो टेकAोलाजी विभाग प्रांत के तमाम जिला विज्ञान समन्वयक को प्रशिक्षण देंगे। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रोहतक में लगाया जाएगा। जिसमें विज्ञान समन्वयक को किए गए फेरबदल, उद्देश्य, विद्यार्थियों का चयन व योजना के रूपरेखा के विषय में बताया जाएगा। श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करना लक्ष्य जिला विज्ञान समन्वयक डा. ज्ञान चावला ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करना है। योजना में किए गए फेरबदल से बेहतर छात्र-छात्राओं को काफी मौका मिलेगा।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-05&pageno=3
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
अब प्रदेश स्तर पर खोजे जाएंगे बाल वैज्ञानिक
परंतु शिक्षक बाल वैज्ञानिकों का चयन रुचि व परीक्षाफल के आधार पर न करके चेहरे के आधार करने लगे थे। इसके कारण अधिकांश योजना अपने लक्ष्य से भटकता हुआ दिखाई देने लगा था विज्ञान समन्वयक लेंगे प्रशिक्षण पहली बार एमडी यूनिवर्सिटी के बायो टेकAोलाजी विभाग प्रांत के तमाम जिला विज्ञान समन्वयक को प्रशिक्षण देंगे। पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रोहतक में लगाया जाएगा। जिसमें विज्ञान समन्वयक को किए गए फेरबदल, उद्देश्य, विद्यार्थियों का चयन व योजना के रूपरेखा के विषय में बताया जाएगा। श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करना लक्ष्य जिला विज्ञान समन्वयक डा. ज्ञान चावला ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन करना है। योजना में किए गए फेरबदल से बेहतर छात्र-छात्राओं को काफी मौका मिलेगा।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-05&pageno=3
Labels:
Educational News