ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

718 पदों पर होगी भर्ती, विज्ञापन जारी

जयपुर.राजस्थान रोडवेज ने भर्ती का विज्ञापन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। शनिवार से इच्छुक अभ्यर्थी रोडवेज की वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 26 अप्रैल रखी गई है। राजस्थान रोडवेज ने 718 पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ की है। इसमें चालक के 189, परिचालक के 394, आर्टिजन ग्रेड सेकेंड के 12 और आर्टिजन ग्रेड थर्ड के 123 पद हैं।  रोडवेज से प्राप्त जानकारी के अनुसार पहले अभ्यर्थियों को रोडवेज की साइट से आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। इसे भरकर शुल्क और आवश्यक दस्तावेजों के साथ रोडवेज के निर्धारित डिपो पर जमा कराना होगा.
सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए और आरक्षित वर्ग के लिए 150 रुपए रखा गया है।  http://www.bhaskar.com/article/c-10-1402794-3011786.html