ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

खाली हैं शिक्षकों के 4766 पद

ग्वालियर। शिक्षकों के खाली पदों पर संविदा नियुक्ति अभी नहीं होगी। इससे साफ है कि पंद्रह अप्रैल से प्रारंभ हो रहे नए सत्र में भी शिक्षकों की कमी रहेगी। दूसरी तरफ भोपाल में भर्ती प्रक्रिया पर होमवर्क जारी है। इसके लिए ग्वालियर में भी तैयारी चल रही है।अंचल में पिछले दो साल से शिक्षकों के 4766 पद खाली हैं। काम चलाऊ व्यवस्था के तहत कुछ पदों पर अतिथि शिक्षक रखे गए हैं। व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने संविदा शिक्षक वर्ग-1 का परीक्षा परिणाम, स्कूल शिक्षा विभाग को भेज दिया है। वर्ग-2 व 3 का परिणाम 15 से 20 अप्रैल के बीच आने की संभावना है। वर्तमान में शिक्षकों के पदों के कार्रवाई को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसके बाद जिलास्तर से खाली पदों की जानकारी लेकर उसे ऑनलाइन किया जाएगा। 
सूत्र बताते हैं कि पात्रता प्रवेश परीक्षा के आधार पर उम्मीदवार ऑन लाइन आवेदन करेंगे। इसके बाद रिक्त पदों के आधार पर हर जिले की मेरिट बनेगी और उम्मीदवार को उसकी पसंद के जिले में चुना जाएगा।
स्थानीय निकाय करेंगे नियुक्ति
संविदा शिक्षकों के रिक्तपदों पर स्थानीय निकाय नियुक्तिदेंगे। इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग रिक्तपद व उन्हें भरने की मंजूरी देगा। आवेदकों का चयन पात्रता परीक्षा में आने वाले अंकों के आधार पर होगा।
और क्या है खास-खास
- ग्वालियर में शिक्षकों के 329 पद खाली हैं। 
- प्रदेश में शिक्षकों के 96 हजार पद भरे जाएंगे। 
- तीनों प्रवेश परीक्षा में प्रदेश के 17 लाख आवेदक शामिल हुए।