ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अब 20 मार्च तक कर सकते हैं आरएएस के आवेदन

अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग ने राजस्थान प्रशासनिक एवं अधीनस्थ सेवा संयुक्त भर्ती परीक्षा-2012 के आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी है। यह कदम राज्य सरकार द्वारा राज्यकर्मी आवेदकों (अराजपत्रित) की आयु सीमा में 5 वर्ष की बढ़ोतरी करने के कारण उठाया गया है। आयोग सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक राज्य सरकार ने उन सभी आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष से बढ़ाकर 45 वर्ष कर दी है जो राज्य सेवा में हैं और आरएएस भर्ती परीक्षा में आवेदन करना चाहते हैं। आयु सीमा बढ़ाए जाने के कारण आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि भी बढ़ाई जा रही है ताकि बढ़ी हुई आयु सीमा के अभ्यर्थी भी आवेदन जमा करा सकें। उन्होंने बताया कि आयोग ने पूर्व में जो विज्ञप्ति जारी की थी उसमें आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि 10 मार्च तय की गई थी। 
अब 20 मार्च की रात्रि 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। उन्होंने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें और अपने आवेदन जमा कराएं। आयोग के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम तक दो लाख 33 हजार 500 आवेदकों ने ऑन लाइन आवेदन किया है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-no-longer-to-10-upto-20-march-20-can-apply-to-ras-2955101.html