ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा : चयन के लिए अब तक 15 हजार दौड़ में हुए शामिल!

सीकर.41 हजार पदों के लिए हो रही ग्रेड थर्ड शिक्षक भर्ती परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दो अप्रैल है। शनिवार को भी अभ्यर्थियों की सुविधाओं के लिए जिला परिषद का कंट्रोल रूम खुला रहेगा। सीकर जिले में प्रावि के लिए 216 और उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए 511 पदों पर भर्ती होनी है। ईमित्रों से प्राप्त शुरुआती आंकड़ों से पता चलता है कि इन पदों के लिए सीकर जिले से अब तक करीब 15 हजार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इन दो दिनों में आवेदनों की संख्या तेजी से बढ़ेगी। इधर, शुक्रवार को देर शाम तक अभ्यर्थियों के बीच तारीख बढ़ने की खबर आती रही।हालांकि जिला परिषद ने तारीख बढ़ने से इनकार किया।भर्ती परीक्षा के लिए क्या स्थिति-उप्रावि के लिए विज्ञान/गणित में 162, सामाजिक अध्ययन में 162, हिंदी में 48, अंग्रेजी में 47, संस्कृत में 48 तथा उर्दू में 23 पदों के लिए भर्ती होगी। इसी तरह प्रावि के लिए सामान्य के लिए 194 पदों पर भर्ती होगी। प्रावि के लिए 216 और उच्च प्राथमिक स्कूल के लिए 511 पदों पर भर्ती होनी है।
सीकर व झुंझुनूं में अभ्यर्थियों की संख्या के मुकाबले पद कम होने की वजह से यहां के अभ्यर्थी दूसरे जिलों जैसे बाड़मेर, पाली, नागौर, भीलवाड़ा, जालौर व राजसमंद में भी आवेदन कर रहे हैं। मोटे तौर पर एक अभ्यर्थी विभिन्न जिलों में चार से पांच जिलों में आवेदन कर रहा है। अभ्यर्थी फार्मो की स्थिति तय करेगा कि कहां परीक्षा दे।क्योंकि परीक्षा सभी जिलों में एक ही दिन व समय पर होनी है।
 सीकर जिले में करीब 20 हजार टेट पास है। जिले में एक पद के मुकाबले 25 से 30 लोगों को भाग्य आजमाना होगा।
http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-03-31&pageno=10