अजमेर.राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के आवेदन-पत्र शुल्क में 100 रु. तक की बढ़ोतरी कर दी है। अब सभी वर्गो के अभ्यर्थियों को इसके लिए 150 रु. देने होंगे, जबकि अभी तक सभी वर्गो के लिए 50 रु. निर्धारित थे। यह वृद्धि एक अप्रैल से लागू होगी। आयोग के उपसचिव आरएल सोलंकी के अनुसार सभी वर्गो का परीक्षा शुल्क पहले की तरह ही रहेगा.परीक्षा शुल्क के रूप में सामान्य, ओबीसी व क्रीमीलेयर वर्ग से 200 रु. तथा ओबीसी से 100 रु. लिए जाते हैं। एससी-एसटी व नि:शक्तजन को यह शुल्क नहीं देना पड़ता। दूसरी ओर जानकारों का मानना है कि आयोग जब मैन्युअल आवेदन-पत्र भरवाता था, तब आवेदन-पत्र छपवाने और प्रवेश-पत्र डाक से भेजने आदि का खर्चा था।
अब ऑन लाइन आवेदन लेता है, इससे खर्चा घटा है। शुल्क बढ़ाना उचित नहीं है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rpsc-application-fee-of-rs-100-2995738.html