ये बीईओ भी संभालेंगे डिप्टी डीईओ का चार्ज
बरवाला से बीईओ जयभगवान को नारनौल, भिवानी के तोशाम से बीईओ सतबीर सिंह को फरीदाबाद का, झज्जर के साल्हावास से बीईओ सुरेश कुमार को झज्जर का डिप्टी डीईओ बनाया गया है। हांसी से बीईओ रण सिंह को डिप्टी डीईओ फतेहाबाद, हिसार के बस्स से बीईओ सुषमा मुंजाल को हिसार का, हिसार के नारनौंद से बीईओ सुनीता चुघ को फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र के बाबैन से बीईओ भंवर सिंह यादव को यमुनानगर का डिप्टी डीईओ का चार्ज दिया गया है। इसी प्रकार पलवल के हथीन से बीईओ रामकुमार सिंह चौहान को रेवाड़ी का, पिल्लूखेड़ा के राजवीर सिंह को जींद का, फरीदाबाद के सतिंदर वर्मा को फरीदाबाद, करनाल के निसिंग चिराउ से बीईओ बलबीर सिंह को कुरुक्षेत्र का, पंचकूला के मोरनी से बीईओ सुजाता राम को अंबाला का डिप्टी डीईओ का चार्ज दिया गया है। महेंद्रगढ़ के लवानिया से बीईओ मुकेश कुमार को पलवल, भिवानी के सिवानी से बीईओ सुशीला कुमारी को नारनौल, झज्जर की बीईओ मिश्री देवी को झज्जर, हिसार के अग्रोहा से बीईओ कृष्णा सिहाग को भिवानी, गुड़गांव से बीईओ सुदेश कुमारी को मेवात, रोहतक से बीईओ कुसुम लता को रोहतक, जींइ की बीईओ सुशीला को रोहतक, सोनीपत के गन्नौर से बीईओ धीरज सिंह को यमुनानगर का डिप्टी डीईओ बनाया गया है।
गुड़गांव के सोहना से बीईओ सुषमा शर्मा को कैथल, रेवाड़ी के बावल से रमेश चंद्र को रेवाड़ी, फतेहाबाद के भटूकलां से बीईओ ऊषा किरण को सिरसा, झज्जर के बहादुरगढ़ से छत्तर सिंह को पंचकूला का डिप्टी डीईओ चार्ज दिया गया है। पानीपत के बीईओ गुलाब सिंह हुडडा को पानीपत, झज्जर के बेरी से चंद्र पाल दलाल को अस्सिटेंट डायरेक्टर डीएसई पंचकूला, भिवानी के लोहारु से बलदेव राज को डिप्टी डीईओ भिवानी का चार्ज दिया गया है। झज्जर की डिप्टी डीईओ सुनीता देवी को झज्जर की भड़ानी स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का प्रिंसिपल, झज्जर के डिप्टी डीईओ वेदपाल को झज्जर के बिरधाना राजकीय सीसेएस का प्रिंसिपल, रेवाड़ी के डिप्टी डीईओ रणधीर सिंह को गोकुलगढ़ सीसेएस का प्रिंसिपल बनाया गया है। रेवाड़ी के नाहर से बीईओ धर्मवीर को बहादुरपुर सीसेएस, सोनीपत के मंढलाना से बीईओ नरेश कुमार को जिले के ही बिचपड़ी सीसेएस, जींद के डिप्टी डीईओ के दिलबाग सिंह को जिले के ही देउरार सीसेएस का प्रिंसिपल बनाया गया है।
http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120212a_006102010&ileft=-5&itop=78&zoomRatio=130&AN=20120212a_006102010