ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सरकारी स्कूलों से ढूंढे जाएंगे संगीत व अभिनय कलाकार

चंडीगढ़ : सूबे के सरकारी स्कूलों में अब गीत-संगीत व अभिनय के साथ क्ले मॉडलिंग में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों की पहचान कर उनकी प्रतिभा का निखारा जाएगा। स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के बीच से ऐसे कलाकारों की पहचान कर उन्हें चिह्नित करने का फैसला लिया है। स्कूलों में प्रतिभा खोज गतिविधियों के संचालन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के संगीत विशेषज्ञों, क्ले मॉडलिंग करने वाले कलाकारों और अभिनेताओं को प्रदान की जाएगी। इसके लिए स्वैच्छिक संगठनों, गैर-सरकारी संगठनों तथा कला अभिनय के लिए सोसायटी का भी सहयोग लिया जा सकता है। स्कूलों में प्रतिभा खोज कार्यक्रमों का उद्देश्य विद्यार्थियों में संगीत, नृत्य, थियेटर, क्ले मॉडलिंग व मूर्तिकला के क्षेत्र में रुचि बढ़ाना है।

शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल का कहना है कि सर्वागीण विकास शिक्षा के महत्वपूर्ण उद्देश्यों में से एक है। शैक्षणिक ज्ञान बढ़ाने के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के अन्य पहलू संगीत, नृत्य एवं मूर्तिकला हमारी संस्कृति के भाग हैं। उन पर भी ध्यान देना आवश्यक है। विद्यार्थियों को संगीत और नृत्य की परंपरागत शिक्षा देने की आवश्यकता है, जो अब तक टीवी शो के माध्यम से देखने को मिलती थी।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-02-14&pageno=5#id=111733233871124872_8_2012-02-14