ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

हकृवि के छह वर्षीय पाठ्यक्रम को मान्यता

भिवानी : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने हिसार स्थित हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा संचालित एग्रीकल्चर की बीएससी और होमसाइंस के ब्रिज कोर्स (प्रथम दो वर्ष) को बारहवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता दी है। इससे हजारों छात्रों को फायदा होगा। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी द्वारा गृह विज्ञान और कृषि विज्ञान का छह वर्षीय पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इनमें दसवीं कक्षा के बाद दाखिला किया जाता है। अभी तक की व्यवस्था के तहत पहले दो साल तक के ब्रिज कोर्स को करने वाले छात्रों को बारहवीं कक्षा तक की मान्यता नहीं थी। इस मसले को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा हाल ही में आयोजित निदेशक मंडल की बैठक में रखा गया था। इस बैठक में निदेशक मंडल ने ब्रिज कोर्स को बारहवीं कक्षा के समकक्ष मान्यता प्रदान करने पर मुहर लगा दी गई। http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-02-26&pageno=5#id=111734233371186696_8_2012-02-26