.jpg)
स्कूल ने एक किलोमीटर के दायरे में रहने वाले 55 ईडब्ल्यूएस की सूची जारी की है। साथ ही इससे अधिक दूरी में रहने वाले बच्चों की लॉटरी निकालकर पांच बच्चों का चयन किया गया है। जनरल कैटेगरी के 83 बच्चों की सूची जारी की गई है। पहली सूची वाले बच्चों को दाखिले की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 9 व 10 फरवरी का समय दिया है। दाखिले के लिए कुल 2515 अभिभावकों ने आवेदन किया था।पूसा रोड स्थित स्प्रिंगडेल्स स्कूल के बाहर बुधवार सुबह अभिभावकों की भीड़ देखी गई। स्कूल ने सामान्य श्रेणी की 47 सीटों के लिए प्रतीक्षा सूची के साथ 71 बच्चों की सूची जारी की है। दाखिले की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए 4 से 7 फरवरी सुबह 8 से 11 बजे तक सफल अभिभावकों को बुलाया गया है।पंजाबी बाग स्थित एनसी जिंदल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डॉ डीके पांडेय ने बताया कि नर्सरी दाखिले में सामान्य और ईडब्ल्यूएस कोटे की कुल 170 बच्चों की सूची जारी की गई है। दाखिले की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए अभिभावकों को 28 फरवरी तक का समय दिया गया है। साथ हीं 74 बच्चों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया हैं। स्कूल 28 फरवरी के बाद पहली सूची में शामिल बच्चों के दाखिला न लेने के बाद उनकी सीटें प्रतीक्षा सूची वालों को दे देगा।http://www.bhaskar.com/article/DEL-the-first-list-of-nursery-admissions-2815380.html