ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

पीटीईटी के ऑनलाइन फॉर्म जारी, परीक्षा २२ अप्रैल को

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय ने तीन अलग-अलग वेबसाइट पर पीटीईटी के फॉर्म ऑनलाइन जारी कर दिए हैं। ये फॉर्म 1 मार्च तक भरे जाएंगे और 2 मार्च तक जमा करवाने होंगे। परीक्षा 22 अप्रैल को होगी। समन्वयक प्रो. एके मलिक ने बताया कि इस वर्ष पीटीईटी के माध्यम से बीएड कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया जुलाई तक पूर्ण कर ली जाएगी। निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद उसका व 400 रुपए के चालान का प्रिंट लेना होगा। चालान के माध्यम से 400 रुपए शुल्क प्रदेश की बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक व आईडीबीआई की कोर बैंकिंग ब्रांच में जमा करवाना होगा। अभ्यर्थी को फीस भरने के बाद एक लिफाफे में चालान व भरे हुए फॉर्म की कॉपी डाल कर देनी होगी। इस लिफाफे पर अभ्यर्थी को अपना नाम, पिता का नाम, फॉर्म नंबर व जिस जिले में वह परीक्षा देना चाहता है, उस जिले का नाम लिखकर निर्धारित संग्रहण केंद्रों पर जमा करवाना होगा।
ऑनलाइन फार्म भरने की अंतिम तिथि 1 मार्च तय की गई है। प्रदेश भर में 200 से अधिक संग्रहण केंद्र बनाए गए हैं, जहां दो मार्च तक फॉर्म जमा होंगेhttp://www.bhaskar.com/article/RAJ-JOD-pitiiti-the-online-form-the-test-on-april-22-2846115.html