ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

दो भाषाओं में आएगा जूनियर अकाउंटेंट का पेपर

अजमेर.आरपीएससी कोष एवं लेखा विभाग के कनिष्ठ लेखाकार (जूनियर अकाउंटेंट) परीक्षा-2010 के परचे अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में देगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव डॉ. केके पाठक के मुताबिक आयोग ने पिछले दिनों यह तय किया है कि जूनियर अकाउंटेंट का परचा दो भाषाओं में दिया जाएगा। परीक्षा 1374 पदों पर भर्ती के लिए होनी है। मालूम हो कि दो भाषाओं को लेकर प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों में संशय था। इस संबंध में आयोग कार्यालय में संपर्क भी किया जा रहा था।
अब अंग्रेजी माध्यम के अभ्यर्थियों को तैयारी करने में दिक्कत नहीं आएगी।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-the-paper-comes-in-two-languages-%E2%80%8B%E2%80%8Bjunior-accountant-2816049.html