ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

गुजवि में कैंपस प्लेसमेंट 8 को

हिसार : गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। विवि के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के प्रभारी प्रो. आरके गुप्ता ने बताया कि 8 फरवरी को रैनबक्सी कंपनी के प्रतिनिधि विवि में अपनी कंपनी में प्लेसमेंट के लिए विद्यार्थियों का चयन करेंगे। यह प्लेसमेंट बीफार्मा व एमफार्मा के विद्यार्थियों के लिए होगी। 10 फरवरी को प्लूटो टेक्नोलॉजिज कंपनी कंप्यूटर आईटी व इलेक्ट्रोनिक्स के विद्यार्थियों को, एंजेल ब्रोकिंग कंपनी एमबीए केविद्यार्थियों को व पेपर प्रोडक्ट लिमिटेड थाने प्रिटिंग व पैकेजिंग के विद्यार्थियों को प्लेसमेंट देगी। नए सत्र से टेंडर फीट स्कूल देगा आधुनिक सुविधाएं हिसार : जवाहर नगर स्थित टेंडर फीट प्रीपेट्ररी स्कूल नए सत्र से यहां पढ़ने वाले बच्चों को आधुनिक सुविधाओं के साथ बेहतर शिक्षा देगा। इस बारे में स्कूल संचालक अभिजीत ने बताया कि इस स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए अनुभवी शिक्षक नियुक्त किए गए हैं साथ ही यहां पर बच्चों के लिए कंप्यूटर लैब, स्मार्ट कक्षाएं, शिक्षाप्रद खिलौनें, सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य सुविधाएं हैं।
उन्होंने कहा कि प्राइमरी से कक्षा तीन तक के बच्चों को लाने व छोड़ने के लिए सुरक्षित बस की व्यवस्था की गई है। साथ ही आज के समय में अंग्रेजी भाषा को सिखाने के लिए विशेष लैब, पुस्तकालय की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त बच्चों के स्वास्थ्य के लिए चिकित्सा कैंप का भी आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि स्कूल में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गया हैhttp://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-02-04&pageno=12