ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

33 बीईओ को मिली पदोन्नति


यमुनानगर। शिक्षा विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर समीर पाल सरो की ओर से शुक्रवार को जारी एक पत्र के अनुसार प्रदेश के 33 खंड शिक्षा अधिकारियों को डिप्टी डायरेक्टर और डिप्टी डीईओ के पद पर प्रमोट किया गया है। इसके साथ ही 29 बीईओ को डिप्टी डीईओ का चार्ज दिया गया है। नौ डिप्टी डीईओ और बीईओ को प्रिंसिपल भी नियुक्त किया गया है।इसमें भिवानी के कैरू से खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार को अस्सिटेंट डायरेक्टर अकादमी पंचकूला में लगाया गया है। जिला सोनीपत के गोहाना से बीईओ दयानंद को डिप्टी डीईओ सोनीपत, जिला मेवात के पुंहाना से बीईओ तरुण कुमार को कुरुक्षेत्र में डिप्टी डीईओ बनाया गया है।
फतेहाबाद के टोहाना से बीईओ अनिल कुमार को हिसार का डिप्टी डीईओ, भिवानी के खंड दादरी के बीईओ रामपाल सिंह को नारनौल का डिप्टी डीईओ, सोनीपत के राई से बीईओ अशोक कुमार को झज्जर का डिप्टी डीईओ बनाया गया है।फतेहाबाद के बीईओ यज्ञदत्त को डिप्टी डीईओ पंचकूला, जिला जींद के नरवाना से बीईओ राफिया राम को कैथल का डिप्टी डीईओ, गुड़गांव के पटौदी से बीईओ वजीर चंद को मेवात का डिप्टी डीईओ, गुड़गांव के फरुखनगर के बीईओ बलबीर चंद को डिप्टी डीईओ गुड़गांव बनाया है।महेंद्रगढ़ के नारनौल बीईओ योगेश चंद्र को डिप्टी डीईओ रेवाड़ी, करनाल के कुंजपुरा के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल रघुबीर चंद्र को रोहतक का डिप्टी डीईओ, भिवानी की बिरही कलां डाइट प्रिंसिपल वीना रानी को डिप्टी डीईओ भिवानी बनाया गया है।पंचकूला की रायपुर रानी की बीईओ इनविंद्र पाल कौर को पंचकूला का डिप्टी डीईओ, पानीपत के समालखा के बीईओ नरेंद्र पाल सिंह को डिप्टी डीईओ सोनीपत, मेवात के तावडू से दलीप सिंह को डिप्टी डीईओ मेवात, गुड़गांव की एससीईआरटी की प्रिंसिपल कांता चौधरी को डिप्टी डीईओ गुड़गांव बनाया गया है।
हिसार वन से बीईओ संतोष हुड्डा को डिप्टी डीईओ हिसार बनाया गया है।जींद के अलेवा से बीईओ रामभगत शर्मा को सिरसा का डिप्टी डीईओ बनाया गया है। रोहतक के कलानौर से बीईओ बलदेव कुमार को डिप्टी डीईओ फतेहाबाद, हिसार द्वितीय से बीईओ नीता रानी को जींद का डिप्टी डीईओ, सिरसा के बारागुड़ा से बीईओ हरभजन सिंह को डिप्टी डीईओ सिरसा बनाया गया है। सढौरा के खंड शिक्षा अधिकारी तेजपाल सोनीपत का डिप्टी डीईओ बने हैं।http://epaper.amarujala.com/svww_zoomart.php?Artname=20120212a_006102010&ileft=-5&itop=78&zoomRatio=130&AN=20120212a_006102010