बोर्ड की 300 से अधिक प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित
अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर सेकंडरी की अब तक 300 से अधिक प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं। इनमें से 100 से अधिक प्रेक्टिकल भूगोल विषय के हैं। बोर्ड अब सैद्धांतिक परीक्षा के बाद इन स्थगित प्रायोगिक परीक्षाओं को कराने पर विचार कर रहा है। बोर्ड की ओर से सीनियर सेकंडरी के नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं 20 जनवरी से शुरू हो गई थीं। प्रदेश में करीब 10 हजार स्कूलोंे में ये प्रायोगिक परीक्षाएं कराई जा रही हैं। बोर्ड की ओर से पूर्व में 21 फरवरी तक ये प्रायोगिक परीक्षाएं संपन्न कराई जानी थीं, लेकिन अब इनकी तिथि 29 फरवरी तक बढ़ा दी है। बोर्ड को सबसे अधिक परेशानी भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा में आ रही है। प्रदेश भर में इस विषय के गिने-चुने ही अध्यापक बताए जा रहे हैं। संबंधित स्कूलों में बोर्ड और जिला शिक्षा अधिकारियों ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथि तय कर ली। लेकिन बिना एक्जामिनर के प्रेक्टिकल कैसे कराएं। मामले की गंभीरता को देखते हुए बोर्ड अब तक 100 से अधिक प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित करा चुका है।
अन्य समस्याएं भी कम नहीं
झुंझुनूं में एक रिटायर्ड प्राध्यापक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा प्रायोगिक परीक्षा में अच्छे अंक देने के मामले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके चलते यहां की प्रायोगिक परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। अजमेर के सेंट जोसफ स्कूल में भी परीक्षक ने रिश्वत मांगी। यहां भी बोर्ड ने प्रायोगिक परीक्षा स्थगित की। कुछ मामले टोंक, सीकर, जोधपुर समेत विभिन्न जिलों के भी आए। बोर्ड की गोपनीय शाखा पहुंचे आंकड़ों के मुताबिक अब तक 300 से अधिक प्रायोगिक परीक्षाएं स्थगित हो चुकी हैं।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-the-board-postponed-more-than-300-experimental-tests-2908905.html