प्रवेश परीक्षा 19 को, फार्म की कीमत नाम मात्र
पंजाब राज्य में तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक सिखलाई बोर्ड की ओर से दसवीं के बाद डिप्लोमा कोर्सो में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा की दाखिला फीस कम करके मात्र 50 रुपये कर दी गई है। पहले यह फीस 1200 रुपये थी। बोर्ड की ओर से यह प्रवेश परीक्षा 19 मई 2012 को पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राज्य स्थान, उतरप्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली सहित 182 परीक्षा केंद्रों पर ली जानी है। आवेदन पत्र जमा करवाने की अंतिम तिथि दो अप्रैल 2012 रखी गई है।तकनीकी शिक्षा बोर्ड के प्रमुख सचिव सुरेश कुमार आईएएस के अनुसार पंजाब के समूह बहुतकनीकी कालेजों में दाखिले के लिए उम्मीदवार दसवीं पास अथवा दसवीं की परीक्षा में बैठने वाले उनकी वेबसाइट पर, पंजाब नैशनल बैंक की ब्रांच, सुविधा सेंटर, बहुतकनीकी कालेजों व सरकारी स्कूलों से 50 रुपए देकर फार्म प्राप्त करने के साथ-साथ जमा भी करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 129 बहुतकनीकी कालेज हैं।
इनमें से 28 में तीन साल व चार साल के डिप्लोमा के लिए दाखिले की संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जा रही है। इसके लिए अंग्रेजी, साइंस व गणित लिए विद्यार्थी ही योग्य होंगे। प्रवेश परीक्षा के लिए मई के पहले हफ्ते में रोल नंबर कार्ड भेजे जाएंगे। इसके अलावा जिनको यह कार्ड उपलब्ध नहीं होता वह बोर्ड के कार्यलय से 13,14 व 15 मई को प्राप्त कर सकते हैं। बोर्ड के अनुसार राज्य के कालेजों में डिप्लोमा होल्डरों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिलने के बाद विदेश जा कर डिग्री करने के इच्छुक व्यक्ति विदेशी यूनिवर्सिटी में भी दूसरे साल में दाखिला ले सकते हैं।http://in.jagran.yahoo.com/news/local/punjab/4_2_8882410.html