ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

10वीं के प्रवेश-पत्र भेजना शुरू

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 15 और 22 मार्च से शुरू होने वाली सीनियर सेकंडरी व सेकंडरी परीक्षाओं की तैयारियां जोरों पर हैं। बोर्ड की ओर से सेकंडरी परीक्षा के परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र भेजना शुरू कर दिया है। प्रदेश भर में उत्तर पुस्तिकाएं भी रवाना की जा चुकी हैं। बोर्ड को कुछ जिलों से उत्तर पुस्तिकाओं के मिलने की सूचना भी प्राप्त हो गई है। परीक्षा कार्यक्रम स्कूलों में भी भेजा जा रहा है।17 लाख से अधिक परीक्षार्थी-बोर्ड सचिव मिरजू राम शर्मा के मुताबिक बोर्ड की सीनियर सेकंडरी परीक्षा में 6 लाख 89 हजार 378 परीक्षार्थी पंजीकृत किए हैं। इनमें से कला वर्ग में 4 लाख 49 हजार 844, वाणिज्य वर्ग में 93 हजार 919, विज्ञान वर्ग में 1लाख 35 हजार 860 और कृषि विज्ञान वर्ग में 9 हजार 755 परीक्षार्थी हैं।इनमें छात्रों की संख्या 4 लाख 42 हजार 4 है। छात्राओं की संख्या 2 लाख 47 हजार 374 हैं। इसमें से नियमित 6 लाख 61 हजार 932 परीक्षार्थी और 27 हजार 446 स्वयंपाठी परीक्षार्थी के रूप में पंजीकृत किए हैं। वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5 हजार 345 और प्रवेशिका परीक्षा में 8 हजार 539 परीक्षार्थी बैठेंगे। सेकंडरी में करीब 10 लाख परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-10th-entry---send-letters-march-15-will-begin-tests-2892210.html