ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नए सत्र में नहीं बदलेगा 10वीं-12वीं का सिलेबस

भिवानी : दसवीं व बारहवीं कक्षा की पुस्तकें सत्र 2012-13 में नहीं बदली जाएंगी। नए सत्र में भी पुराना पाठ्यक्रम ही लागू रहेगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा के निदेशक मंडल की बैठक में यह महत्वपूर्ण फैसला किया गया है। इस फैसले से शिक्षा बोर्ड, प्रदेश के लाखों विद्यार्थियों व पुस्तक प्रकाशक व विक्रेताओं को फायदे के रूप में देखा जा रहा है। शिक्षा बोर्ड के निदेशक मंडल की अध्यक्षता चेयरपर्सन एवं वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव सुरीना राजन ने की। वैसे तो बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे रखे गए थे, लेकिन पाठ्यक्रम बदलने का मुद्दा प्रमुख था। लेकिन निदेशक मंडल ने फैसला किया कि नए शैक्षणिक सत्र 2012-13 में दसवीं तथा बारहवीं कक्षा में पुराना पाठ्यक्रम ही लागू किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड एनसीईआरटी की पुस्तकों को कापीराइट करके प्रकाशित करवाता है। सीबीएसई भी एनसीईआरटी की पुस्तकें लागू करता है और इस कारण दोनों बोर्डो का पाठ्यक्रम समान है।
तीन करोड़ की पुस्तकें बेची जाएंगी रद्दी में पिछले शैक्षणिक सत्र के दौरान व उससे पूर्व बदले गए पाठ्यक्रम के चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की करीब तीन करोड़ रुपये की कीमत की पुस्तकों का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इस कारण ये पुस्तकें रद्दी में बेचने का फैसला निदेशक मंडल की बैठक में किया गया है। निदेशक मंडल ने नए शैक्षणिक सत्र में पाठ्यक्रम न बदलने का फैसला भी इसी वजह से किया है, क्योंकि बार-बार पाठ्यक्रम बदलने से शिक्षा बोर्ड प्रशासन को आर्थिक बोझ झेलना पड़ता है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-02-24&pageno=5