ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

बिहार के छात्रों ने बनाई अनूठी कार

बक्सर : ज्ञान संपदा से भरपूर बिहार के छात्रों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहाराया है। तमिलनाडु के तंजावुर (तंजौर) स्थित प्रीस्ट विश्र्वविद्यालय के सात इंजीनियरिंग छात्रों ने मिलकर जमीन व पानी पर चलने वाली कार डिजाइन की है। यह कार सौर ऊर्जा व बैट्री से चलेगी। प्रोजेक्ट में शामिल सात छात्रों में से चार बिहार (दो बक्सर के व एक-एक गया तथा कटिहार) के हैं। कार का तकनीकी पक्ष प्रोजेक्ट में शामिल बक्सर के चंद्रकांत ने बताया कि कार में जमीन व पानी में चलने के लिए अलग-अलग इंजनों का इस्तेमाल किया गया है। इंजन चलाने के लिए कार में सौर प्लेटें व बैट्री लगाई गई हैं। धूप रहने पर सौर ऊर्जा सीधे मैकेनिकल ऊर्जा में परिवर्तित होती है। जबकि, धूप नहीं रहने पर इंजन स्वत: बैट्री मोड में आ जाता है।
चार घंटे में बैट्री चार्ज होती है और फुल चार्ज होने के बाद कार 120 किलोमीटर तक दौड़ सकती है। चंद्रकांत के मुताबिक कार सड़क पर 35 किलोमीटर प्रति घंटे व पानी में15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-01-17&pageno=10#id=111731093171106568_8_2012-01-17