ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

सरकारी अफसरों के लिए पदोन्नति का मौका

चंडीगढ़ : प्रदेश के विभिन्न विभागों की विभागीय परीक्षाएं 13 से 24 फरवरी तक होंगी। प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों की यह परीक्षाएं प्रात:कालीन और सायंकालीन दोनों सत्रों में चंडीगढ़ के लाजपत राय भवन में संचालित की जाएंगी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रशासनिक सुधार विभाग की ओर से इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। सहायक आयुक्त (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर (ईएसीज) और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों व तहसीलदार के लिए क्रिमिनल लॉ का पहला पेपर तथा वन विभाग के लिए फॉरेस्ट लॉ पेपर, पशुपालन एवं डेयरी विभाग तथा मत्स्य पालन विभाग के लिए अकाउंट्स का पेपर, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों के लिए ग्रुप एक पेपर-ए तथा वन्य प्राणी संरक्षण विभाग के लिए लेखा और विभागीय नियम पेपर प्रात:कालीन सत्र में 13 फरवरी को होगा।
असिस्टेंट कमिश्नर्स (एसीज), एक्स्ट्रा असिस्टेंट कमिश्नर्स (ईएसीज) और ईएसीज के पद के उम्मीदवारों के लिए सिविल लॉ पेपर, सिविल जज और सिविल जज के पद के उम्मीदवारों के लिए अकाउंट्स का पेपर 13 फरवरी को सांयकालीन सत्र में आयोजित किया जाएगा।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-01-16&pageno=3#id=111731024171081352_8_2012-01-16