ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नॉन टीचिंग पदों की भर्ती की परीक्षा स्थगित

जयपुर. राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) की नॉन- टीचिंग पदों की 21 व 22 जनवरी को होने वाली भर्ती परीक्षा स्थगित कर दी है। भास्कर में 13 जनवरी को ‘परीक्षा 21 व 22 को, न केन्द्र पता न रोल नंबर’ खबर में वेबसाइट पर परीक्षा केन्द्र, रोल नंबर नहीं डालने का खुलासा किया था।प्रीपीजी परीक्षा 29 जनवरी को : आरयूएचएस की ओर से प्री-पीजी (2012) की परीक्षा 29 जनवरी को सुबह 9 से 11 बजे तक ऑनलाइन होगी। जानकारी के अनुसार करीबन 2800 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है तथा सीटों की संख्या 450 के लगभग है।फार्मासिस्टों की परीक्षा 19 फरवरी को-राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय की ओर से फार्मासिस्टों की सीधी भर्ती के लिए परीक्षा 19 फरवरी को सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक होगी। यह निर्णय गुरुवार को कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया। साथ ही बैठक में परीक्षा केन्द्रों की संख्या छह से बढ़ाकर दस कर दी है। 
अब परीक्षा जयपुर, अजमेर, जोधपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर के अलावा गंगानगर, सीकर, अलवर एवं चित्तौडगढ केन्द्र पर भी होगी। इधर, फार्मा यूथ वेलफेयर संस्थान के अध्यक्ष प्रवीण सैन व संयुक्त सचिव सुदेश पचार ने एम फार्मा सैकंड सेमेस्टर की परीक्षा 19 फरवरी के बाद ही कराने की मांग की है।
http://www.bhaskar.com/article/RAJ-JAI-pending-the-examination-of-non-teaching-post-2767733.html