ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

नेत्रहीन छात्रों के लिए खुशखबरी: अब नहीं देनी पड़ेगी प्रैक्टिकल परीक्षाएं

नई दिल्ली. सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अब नेत्रहीन विज्ञान के छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाएं देने की जरूरत नहीं होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं की जगह उन्हें अन्य प्रश्न पत्र हल करने होंगे। सीबीएसई ने इस संबंध में स्कूलों को दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं और भौतिकी, रसायनशास्त्र और जीवविज्ञान विषय में किए गए इस बदलाव को शिक्षकों और छात्रों को सूचित करने के लिए कहा गया है। 30 अंकों के इस प्रश्नपत्र में 25 बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे और इनमें से पांच अंक वायवा के होंगे। गयारहवीं के छात्रों के लिए इसी मार्च में बारहवीं के छात्रों के लिए अगले वर्ष मार्च में यह प्रश्नपत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे। नेत्रहीन छात्रों के अनुरोध पर सीबीएसई ने यह निर्णय दिया है। लंबे समय से ये छात्र साइंस विषय में प्रैक्टिकल में आने वाली समस्याओं को रेखांकित करते हुए बोर्ड से यह अनुरोध कर रहे थे। ऐसे में सीबीएसई ने बीते सितंबर को यह निर्णय लिया। अब बोर्ड ने दिशा-निर्देशों के साथ प्रश्न पत्रों के प्रारूप को जारी कर दिया है। 

तीनों ही विषयों में अलग-अलग प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं। प्रश्न पत्रों के मुताबिक डेढ़ घंटे में कुल 25 प्रश्न पूछे जाएंगे, जिसमें पांच अंक वायवा के होंगे। इस परीक्षा में बच्चों को किसी प्रकार का प्रैक्टिकल रिकॉर्ड नहीं दिखाना होगा। इनमें कुछ प्रश्न रोजमर्रा की जिंदगी के अनुभवों पर आधारित होंगे। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर इसका ब्लू प्रिंट भी उपलब्ध करा दिया है।http://www.bhaskar.com/article/DEL-good-news-for-blind-students-practical-examinations-will-be-no-2725550.html