ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

अगले सत्र से दिखा सकता है बोर्ड उत्तर पुस्तिकाएं!

अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अनुपालना में अगले सत्र से बोर्ड परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिकाएं दिखा सकता है। बोर्ड की गोपनीय शाखा में ही एक अलग से सेल गठित करने की तैयारी की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट के सूचना के अधिकार के तहत उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने के आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड ने एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में बोर्ड सचिव, विशेषाधिकारी (परीक्षा), निदेशक, बोर्ड सदस्य और लीगल एडवाइजर आदि को शामिल किया गया है। 
कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं और अंतिम बैठक शीघ्र बुलाई जानी है। कमेटी ने गोपनीय शाखा में ही एक अलग से सेल खोलने का सुझाव दिया है। इस सेल के लिए बोर्ड प्रबंधन अलग से स्टाफ की व्यवस्था कर रहा है। 
"बोर्ड प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं। अंतिम बैठक शीघ्र होगी। इसमें पूरा प्रारूप तैयार कर लिया जाएगा कि किस प्रकार उत्तर पुस्तिकाएं दिखाने की व्यवस्था रहेगी। संभव है अगले सत्र से यह व्यवस्था शुरू हो जाएगी।"
मिरजूराम शर्मा, सचिव