ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

प्राइवेट परीक्षा राज्य सरकार की जिम्मेदारी

बिलासपुर. प्राइवेट परीक्षा अब राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने तीन साल तक परीक्षा लेकर अपनी जिम्मेदारी पूरी कर दी है। अब प्राइवेट परीक्षा राज्य सरकार को ही कंडक्ट करानी होगी।मुख्यमंत्री रमन सिंह के नाम इस आशय का पत्र मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने भेजा है। इस चिट्ठी के बाद एक तरह से सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा प्राइवेट परीक्षा लेने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं। प्राइवेट परीक्षा मामले में 40 हजार परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है। अब तक यह मामला उच्च शिक्षा विभाग और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बीच नियमों और दांव-पेंच में अटका रहा।सूत्र बताते हैं कि पत्र में सिब्बल ने साफ तौर पर कहा है कि गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तौर पर अपग्रेड होने के बाद हमने तीन वर्ष तक प्राइवेट परीक्षा ली। अब यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह प्राइवेट परीक्षा कंडक्ट कराए।
उच्च शिक्षा विभाग लेगी परीक्षा: सिब्बल के इस पत्र के बाद प्राइवेट परीक्षा कराना उच्च शिक्षा विभाग के जिम्मे आ गया है। राज्य सरकार अब तक इसी उम्मीद में थी कि किसी तरह मान-मनौव्वल कर मामले को सुलझा लिया जाएगा और सेंट्रल यूनिवर्सिटी इस साल भी प्राइवेट परीक्षा ले लेगी। मामला मानव संसाधन मंत्रालय पहुंचा। इस दौरान सिब्बल ने गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. लक्ष्मण चतुर्वेदी को दिल्ली भी बुलाया।http://www.bhaskar.com/article/CHH-OTH-private-test-the-governments-responsibility-2740149.html