ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

भिरड़ाणा में ही बनेगी आईटीआई

फतेहाबाद : अब फतेहाबाद में तकनीकी डिप्लोमा करने वाले छात्राओं के लिए गांव भिरड़ाणा में बनने वाले आईटीआई के लिए रास्ता साफ हो गया है। भिरड़ाणा में बनने वाली इस आईटीआई के लिए प्रशासन द्वारा गांव की पंचायत से मांगी गई लगभग चार एकड़ से अधिक भूमि देने के लिए राजी हो गई है। जिसके बाद जिला प्रशासन ने आईटीआई के निमार्ण संबंधित फाइल तकनीकी शिक्षा विभाग हरियाणा को भेज दी है। भिरडाणा पंचायत ने बनने वाली आईटीआई जैसे तकनीकी संस्थान के लिए आवश्यक भूमि को 33 साल के लिए पट्टे पर देने की स्वीकृति की है। जिसके बाद जल्द ही तकनीकी संस्थान निर्माण होने की उम्मीद है। यहां बनने वाले तकनीकी संस्थान के कारण जिला में तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने के इच्छुक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इतना ही नहीं इस गांव में बनने वाली इस आईटीआई का निर्माण वित्त वर्ष में शुरू होने की पूरी उम्मीद है।

जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि आईटीआई के लिए गांव भिरड़ाणा की पंचायत ने 33 वर्ष के लिए भूमि पट्टे पर देने की स्वीकृति की है। जिला प्रशासन ने आईटीआई का प्रपोजल सरकार के पास भेज दिया है। अब ऊपर से मुहर लगनी बाकी है जिला प्रशासन की तरफ से सारी औपचारिकताएं पूरी है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-01-08&pageno=15