जम्मू . शिक्षा विभाग ने ईटीटी की परीक्षाओं के लिए रोल नंबर जारी कर दिए। इसे लेकर शनिवार को शिक्षा बोर्ड में काफी घमासान चला। दरअसल, दोपहर 2 बजे के बाद रोल नंबर जारी करना बंद कर दिया। इसे लेकर परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि वे इतनी देरी से रोल नंबर लेने के लिए लाइनों में खड़े रहे, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी। विभाग ने यह जानते हुए भी कि उम्मीदवारों का रश ज्यादा है, इसके बावजूद सीमित काउंटर से ही रोल नंबर जारी किए। उल्लेखनीय है कि ईटीटी की परीक्षाओं में बाहरी राज्यों से काफी उम्मीदवार आते हैं। इसीलिए उन्होंने रोल नंबर न मिलने के लिए बवाल किया।
बाद में शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों ने उम्मीदवारों को आश्वासन दिया कि उन्हें रोल नंबर परीक्षा से पहले ही जारी कर दिए जाएंगे। अगर नहीं भी हुए तो परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।
http://www.bhaskar.com/article/JK-acknowledge-receipt-of-roll-number-of-the-examinations-for-ititi-2799568.html