लिपिकों की पदोन्नति पर लगा ब्रेक
फतेहाबाद:शिक्षा विभाग ने लिपिकों को सहायक के पद पर पदोन्नति का मन तो बनाया लेकिन निदेशालय द्वारा जारी की गई सूची में खामियों के चलते पदोन्नति मामले पर ब्रेक लग गया है। सूची में आई खामियों के चलते अब शिक्षा विभाग ने क्षेत्रीय कार्यालयों में कार्यरत लिपिकों की वरिष्ठता सूची को दुरुस्त करने के लिए आदेश जारी किए हैं। इन्हीं आदेशों के तहत निदेशालय ने वरिष्ठता सूची को सही करने के लिए उन्हें क्षेत्रीय कार्यालयों को भेजा है। इस सूची को लिपिकों की वरिष्ठता के अनुसार संशोधित करने के आदेश दिए गए हैं, ताकि उन्हें उनकी वरिष्ठता के अनुसार लाभ प्रदान किया जा सके। गौरतलब है कि दिसम्बर माह में लिपिकों की वरिष्ठता सूची निदेशालय द्वारा जारी की गई थी। जिसमें कई खामियां थीं। इस सूची के अनुसार कर्मचारी की सेवा नियुक्ति तिथि को देखते हुए वरिष्ठता सूची तैयार की गई थी, जो कि नियमानुसार सही नहीं थी क्योंकि यह सूची कर्मचारी के लिपिक पद पर नियुक्ति की तिथि को आधार मानकर बनाई जानी चाहिए थी। अब इस सूची को दोबारा से दुरुस्त किया जा रहा है। लेकिन यह काम निदेशालय नहीं वरन क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा किया जा रहा है, ताकि लिपिक वर्ग को वरिष्ठता सूची के अनुसार सहायक के पद पर पदोन्नत किया जा सके।जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मधुबाला ने कहा कि निदेशालय के आदेशानुसार कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठता सूची को निदेशालय के आदेशानुसार दुरुस्त किया जाएगा।http://in.jagran.yahoo.com/news/local/haryana/4_6_8728874.html