अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सीनियर व सेकंडरी परीक्षाएं 15 व 22 मार्च से शुरू होने जा रही हैं। परीक्षा सिर पर है लेकिन बोर्ड के पास अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए मॉडल पेपर नहीं हैं। सेकंडरी व सीनियर सेकंडरी परीक्षाओं में लगभग 17 लाख परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे। इनमें से करीब 40 हजार परीक्षार्थी अंग्रेजी माध्यम से परीक्षा देंगे। बोर्ड ने इन परीक्षार्थियों के लिए अब तक मॉडल प्रश्न पत्रों का इंतजाम नहीं किया है। बोर्ड की वेबसाइट पर मात्र हिंदी माध्यम के परीक्षार्थियों के लिए ही मॉडल प्रश्न पत्र जारी किए गए हैं।बोर्ड की वेबसाइट देखने के बाद प्रदेश के विभिन्न स्कूलों के अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थी बोर्ड अधिकारियों से भी संपर्क कर जानकारी मांग रहे हैं कि उनके लिए मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे या नहीं। बोर्ड प्रबंधन इस बारे में सकारात्मक जानकारी नहीं दे पा रहा है। बोर्ड के इस रवैये से अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। बोर्ड सूत्र हालांकि कहते हैं कि अंग्रेजी माध्यम के परीक्षार्थी सीबीएसई के मॉडल प्रश्न पत्रों को देख सकते हैं, लेकिन परीक्षार्थियों का तर्क है कि परीक्षा राजस्थान बोर्ड से दी जानी है। फिर सीबीएसई के प्रश्न पत्रों को देखने का फायदा विद्यार्थियों को कैसे मिलेगा।
गौरतलब है कि बोर्ड ने नए पाठ्यक्रम के आधार पर इस बार 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कराए हैं। दोनों कक्षाओं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी भी कर दिए गए हैं। प्रश्न पत्रों के साथ ही ब्ल्यू प्रिंट भी बोर्ड ने जारी कर दिया है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rajasthan-england-medium-model-paper-to-the-board-2782820.html
गौरतलब है कि बोर्ड ने नए पाठ्यक्रम के आधार पर इस बार 10 वीं और 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र तैयार कराए हैं। दोनों कक्षाओं के सभी विषयों के मॉडल प्रश्न पत्र बोर्ड की वेबसाइट पर जारी भी कर दिए गए हैं। प्रश्न पत्रों के साथ ही ब्ल्यू प्रिंट भी बोर्ड ने जारी कर दिया है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-rajasthan-england-medium-model-paper-to-the-board-2782820.html