ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

...तो क्या करियर हो जाएगा बर्बाद, मुश्किल में छात्र

भोपाल। पीएमटी कोटे से पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में एडमिशन पाने वाले विद्यार्थियों को अब अपने करियर की चिंता सताने लगी है। कॉलेज में अपने एडमिशन स्थाई कराने की मांग को लेकर गुरुवार को पीएमटी कोटे की सीट पर पढ़ रहे 95 विद्यार्थी सीएम हाउस पहुंचे और मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा। उल्लेखनीय है कि मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) पीपुल्स कॉलेज के डीन को मैनेजमेंट कोटे से किए गए 95 एडमिशन निरस्त करने का आदेश दे चुका है। संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एससी तिवारी ने बताया कि पीएमटी कोटे की सीट पर पढ़ रहे विद्यार्थियों ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा धमकाने की शिकायत की है।
इसकी जानकारी शीर्ष अधिकारियों को भी दे दी गई है।http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-students-are-in-problem-2770687.html