
क्योंकि उपायुक्त कार्यालयों के बाहर दलाल 500 से 1000 रुपये लेकर फर्जी आय प्रमाण पत्र बना रहे हैं। जिन अभिभावकों के बच्चों को ईडब्ल्यूएस में दाखिला मिलेगा, स्कूल प्रशासन की ओर से अभिभावकों द्वारा जमा कराए गए आय प्रमाण पत्र की जांच कराई जाएगी। अगर प्रमाण पत्र फर्जी मिला तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। एमसीडी स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा एमसीडी के स्कूलों में गत वर्ष के मुकाबले इस बार नर्सरी के बच्चों की संख्या में चार हजार की बढ़ोतरी हुई है। एमसीडी के शिक्षा समिति के चेयरमैन महेंद्र नागपाल के मुताबिक एमसीडी स्कूल में कुल बच्चों की संख्या 49,419 हो गई है। इनमें लड़कों की संख्या 22,259 और लड़कियों की 27,160 है। स्कूलों में कुल छात्रों की संख्या में करीब 4,000 की बढ़ोत्तरी हुई है।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=49&edition=2012-01-16&pageno=2