आईआईटी राजस्थान द्वारा इसे लंदन की डाटाविंड कंपनी के सहयोग से बनाया गया है। सात इंच की स्क्रीन वाले इस टैब्लॉइड की रैम 256 एमबी की है और एंड्रॉयड 2.2 आपरेटिंग सिस्टम के साथ एआरएम 11 का प्रोसेसर है। इसके कमर्शियल वर्जन की कीमत फिलहाल तीन हजार दो सौ रुपए रखी गई है। फिलहाल मार्केट के लिए इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज शुरुआती चौदह दिनों में इसकी बुकिंग करने वाले ग्राहकों की संया चौदह लाख के पार हो गई। http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-engineering-students-will-get-aakash-free-in-bhopal-2741177.html
ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें
इंजीनियरिंग के छात्रों को मुफ्त में मिलेगा 'आकाश'
आईआईटी राजस्थान द्वारा इसे लंदन की डाटाविंड कंपनी के सहयोग से बनाया गया है। सात इंच की स्क्रीन वाले इस टैब्लॉइड की रैम 256 एमबी की है और एंड्रॉयड 2.2 आपरेटिंग सिस्टम के साथ एआरएम 11 का प्रोसेसर है। इसके कमर्शियल वर्जन की कीमत फिलहाल तीन हजार दो सौ रुपए रखी गई है। फिलहाल मार्केट के लिए इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज शुरुआती चौदह दिनों में इसकी बुकिंग करने वाले ग्राहकों की संया चौदह लाख के पार हो गई। http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-engineering-students-will-get-aakash-free-in-bhopal-2741177.html
Labels:
Educational News