ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

इंजीनियरिंग के छात्रों को मुफ्त में मिलेगा 'आकाश'

भोपाल। प्रदेश के सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेजों के फस्र्ट सेमेस्टर के छात्रों को आकाश टैब्लॉइड नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्हें यह टैब्लॉइड एडमिशन के साथ ही दे दिया जाएगा। आने वाले शैक्षणिक सत्र से ही आकाश की सौगात मिलने लगेगी। इसका फायदा प्रदेश के करीब तीन हजार छात्रों को मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली छात्र पंचायत में करेंगे। प्रदेश में चार सरकारी और तीन एडेड कॉलेज हैं।इन कॉलेज के छात्रों को नि:शुल्क ‘आकाश’ मिलेगा। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा ‘आकाश’ देने से सरकार पर एक करोड़ बीस लाख का भार आएगा। वित्त विभाग ने पहले केवल आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए बजट की स्वीकृति दी थी लेकिन, मंगलवार को उच्च शिक्षा मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक कर सामान्य वर्ग के छात्रों को भी ‘आकाश’ देने की स्वीकृति ले ली है। तकनीकी शिक्षा संचालक अरुण नाहर के अनुसार मध्य प्रदेश, देश का पहला राज्य होगा, जो छात्रों को ‘आकाश’ मुफ्त देगा। इन खूबियों से भरा है आकाश : पिछले साल 25 अक्टूबर को लॉन्च हुआ आकाश दुनिया का सबसे सस्ता टैब्लॉइड है।

आईआईटी राजस्थान द्वारा इसे लंदन की डाटाविंड कंपनी के सहयोग से बनाया गया है। सात इंच की स्क्रीन वाले इस टैब्लॉइड की रैम 256 एमबी की है और एंड्रॉयड 2.2 आपरेटिंग सिस्टम के साथ एआरएम 11 का प्रोसेसर है। इसके कमर्शियल वर्जन की कीमत फिलहाल तीन हजार दो सौ रुपए रखी गई है। फिलहाल मार्केट के लिए इसका निर्माण शुरू नहीं हुआ है, लेकिन इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि महज शुरुआती चौदह दिनों में इसकी बुकिंग करने वाले ग्राहकों की संया चौदह लाख के पार हो गई। http://www.bhaskar.com/article/MP-BPL-engineering-students-will-get-aakash-free-in-bhopal-2741177.html