ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

साक्षरता के प्रेरकों की नियुक्ति होगी शीघ्र

हिसार : साक्षरता के संग सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की मुहिम शीघ्र ही गांवों में पहुंचेगी। इसके लिए गांव स्तर पर प्रेरकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है। राज्य सरकार की इस मुहिम में पुरुषों के साथ महिलाएं भी कदम से कदम मिलाएगी। इन प्रेरकों को सरकार की ओर से मानदेय भी दिए जाएंगे। साक्षर भारत कार्यक्रम को व्यापक फलक देने की सरकारी योजना अब जोर पकड़ने लगी है। यहीं वजह है कि सेकंडरी एजुकेशन के हाथों में साक्षर भारत की प्रशासनिक बागडोर आने के पश्चात प्रेरकों की नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ करने की नीति अपनाई गई है। हिसार में साक्षर भारत के कार्यक्रम अधिकारी बताते हैं कि हर गांव में दो प्रेरक नियुक्त किए जाएंगे, जिनमें से एक महिला का होना अनिवार्य है। उनका कहना है कि प्रेरकों के लिए दसवीं पास होना मानदंड रखा गया है। वह बताते हैं कि ग्रामीण क्षेत्र में जो सबसे बड़ा स्कूल होगा वहां साक्षर भारत कार्यक्रम के बारे में जागरूकता प्रचार अभियान चलाया जाएगा। यह अभियान एक सप्ताह तक चलेगा। बताया गया है कि साक्षर भारत कार्यक्रम के प्रेरक के रूप में नियुक्त होने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा होगी। सरपंच व स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के सहयोग से छह नामों को बीडीपीओ कार्यालय में भेजा जाएगा। बीडीपीओ कार्यालय में कमेटी द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।

इसके बाद दो नामों का चयन किया जाएगा। बताया गया है कि प्रेरक के लिए चयनित व्यक्ति को साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत मानदेय दिए जाएंगे। संबंधित अधिकारी बताते हैं कि दो हजार रुपये उन्हें मानदेय मिलेंगे। ये प्रेरक जिले के सभी 308 गांवों में साक्षरता व अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देंगे।http://in.jagran.yahoo.com/epaper/index.php?location=8&edition=2012-01-08&pageno=13#id=111730424671072240_8_2012-01-08