ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

कैट में 9 अभ्यर्थियों को मिले 100 परसेंटाइल


नई दिल्ली। इस वर्ष कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में नौ अभ्यर्थियों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर कैट 2011 का परीक्षा परिणाम अपलोड किया है। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीटीयू) के छात्रों ने कैट एग्जाम को 99 परसेंटाइल से अधिक लाकर अपना परचम लहराया है। कैट के घोषित हुए नतीजों में डीटीयू के चार छात्रों ने 99 परसेंटाइल से भी अधिक प्राप्त किए हैं। अब इन छात्रों को अपने मनपसंद आईआईएम से बुलावे का इंतजार है। बीते साल के नतीजों में डीटीयू के एक स्टूडेंट ने मुश्किल समझे जाने वाले कैट के नतीजों में 99.99 परसेंटाइल लाकर कैट को भीगी बिल्ली साबित किया था।चार छात्रों में से एक छात्र तो 100 परसेंटाइल लाने से महज 0.8 से चूक गए हैं। डीटीयू के मेकैनिकल विभाग के यश खन्ना ने कैट के नतीजों में 99.92 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं।
यश ने बताया कि 99 पर्सेंटाइल तो उम्मीद की थी लेकिन उम्मीद से ज्यादा मिल गए हैं। उन्होंने अपना रिजल्ट सुबह देखा। अब यश आशा करके चल रहे हैं कि उन्हें अहमदाबाद आईआईएम को छोड़कर बाकी जगहों से बुलावा आ सकता है। अपनी मेहनत के साथ वह अपनी सफलता का कुछ श्रेय किस्मत को भी देते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दिन कुछ सेक्शन में लक काम कर गया। 12-15 महीने पहले कोचिंग ज्वाइन करना भी उनके काम आया। यश की तरह ही उनके विभाग के दो अन्य छात्रों ने 99.48 और 99.40 पर्सेटाइल प्राप्त किए हैं। 99.48 पर्सेटाइल लाने वाले धु्रव रघुवंशी ने बताया कि वह कॉलेज के प्लेसमेंट कोर्डिनेटर भी हैं। ऐसे में कॉलेज, कैट, और यह कोर्डिनेटर की जिम्मेदारी निभाना कठिन था। मूलत: बनारस के रहने वाले धु्रव वसंत कुंज में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि इतने पर्सेंटाइल को पाकर फैमिली खुश है लेकिन मैं उदास था। क्योंकि वह इससे अधिक की उम्मीद करके चल रहे थे। अपने दोस्त भव्य जैन के साथ की गई स्टडी ने उनकी काफी मदद की। आईआईएम बैंगलुरु से तो नहीं लेकिन बाकी आईआईएम से उम्मीद करके चल रहे हैं कि किसी में सलेक्शन हो जाएगा। अब बस वह चाहते हैं किसी तरह से और भाग्यशाली होते हुए वह किसी एक आईआईएम में जगह बना लें। वहीं उनके दोस्त भव्य जैन को 99.40 पर्सेंटाइल प्राप्त हुआ है। कंप्यूटर विभाग के अपूर्व वर्मा ने नतीजों में 99.75 प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें कोझीकोड़ से बुलावा आ चुका है। अपूर्व का कहना है आईआईएम में पढ़ाई के बाद भविष्य में वह अपना व्यवसाय शुरू करेंगे।http://epaper.amarujala.com/svww_index.php