ईमेल के माध्यम से सदस्यता लें

अपना ईमेल पता दर्ज करें:

5 फरवरी को होगा टीईटी

हमीरपुर. प्रदेश में पहली बार आयोजित होने वाले टीईटी (टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट) 5 फरवरी को होगा। हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड ने यह टेस्ट उपमंडल स्तर पर करवाने का फैसला लिया है। टीईटी के लिए प्रदेश भर से हजारों आवेदन बोर्ड के पास पहुंचे हैं। पहले यह टेस्ट जिला स्तर पर करवाया जा रहा था, लेकिन ऐसे में जगह के अभाव की समस्या आ सकती थी। उपमंडल स्तर पर करवाने से एेसी दिक्कत नहीं आएगी। मेडिकल टीईटी के लिए इसका आयोजन केवल जिला स्तर पर ही रहेगा। टेस्ट डेढ़ घंटे का होगा। हिमाचल प्रदेश अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड हमीरपुर के अवर सचिव राजेंद्र सिंह ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को रोलनंबर भेज दिए गए हैं। 25 जनवरी तक किसी अभ्यर्थी को न मिलने पर वह बोर्ड कार्यालय या दूरभाष नंबर 01972-221841 पर संपर्क कर सकेगा। उपमंडल स्तर पर भी केंद्र खोले गए हैं।

किस वर्ग की परीक्षा कब
टीजीटी आर्ट्स : 5 फरवरी को सुबह 10 से साढ़े 11 बजे तक 11 जिला मुख्यालयों और 12 उपमंडल स्तर पर परीक्षा होगी। 
टीजीटी मेडिकल : ५ फरवरी को दोपहर बाद 2 से साढ़े 3 बजे तक केवल जिला मुख्यालयों पर। 
टीजीटी नॉन मेडिकल : 5 फरवरी को दोपहर बाद 2 बजे से साढ़े 3 बजे तक जिला और उपमंडल स्तर पर