.jpg)
ग्रेच्युटी के लिए एसबीआई को सैद्धांतिक मंजूरी शर्मा ने बताया कि कर्मचारियों व शिक्षकों को रिटायरमेंट के बाद साढ़े 16 माह के वेतन का ग्रेच्युटी लाभ देने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्कीम को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी गई, इसमें आरटीयू 7 करोड़ रुपए बैंक में एकमुश्त जमा कराएगा, जिससे भविष्य में समस्त स्टाफ को ग्रेच्युटी मिलती रहेगी। इसका लेआउट प्लान बनाया जाएगा। वर्दी भत्ता दोगुना किया वर्दी भत्ता बढ़ाकर अब दो गुना कर दिया गया है। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अब 1118 रुपए और तकनीशियन व अन्य को 1176 रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे।
नवीन पेंशन योजना लागू राज्य सरकार की नवीन पेंशन योजना आरटीयू में 1 जनवरी,2004 से लागू की जाएगी। केंद्र की पेंशन नियामक फंड एजेंसी के नियमानुसार, इसमें 10-10 फीसदी अंशदान कर्मचारी और नियोक्ता दोनों का होगा। पुराने कर्मचारियों को पेंशन देने के मामले में दोबारा प्रस्ताव तैयार करके अगली बैठक में रखा जाएगा। समिति ने 2012-13 के लिए 49.19 लाख रू. आय और 48.67 लाख रू. खर्च का अनुमानित बजट पारित कर दिया। पिछले संशोधित बजट से आय में करीब 2 करोड़ और व्यय में करीब 6 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है।http://www.bhaskar.com/article/RAJ-OTH-can-rise-to-20-percent-of-the-examination-fee-rtu-2799610.html