स्कूल वाहन की फिटनेस को लेकर 19 जनवरी तक शपथ पत्र देना होगा
हिसार:स्कुल संचालकों को अपने स्कूल वाहन की फिटनेस को लेकर 19 जनवरी तक शपथ पत्र देना होगा। इस संबंध में पहले 17 जनवरी की तिथि निर्धारित की थी, लेकिन छुट्टियों के चलते पुलिस प्रशासन ने दो दिन का अतिरिक्त समय बढ़ा दिया है। विभागीय निर्देशों के तहत सभी स्कूल संचालकों को निर्धारित तिथि तक यह सुनिश्चित करना होगा कि बच्चों को लाने ले जाने के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन और उसके चालक की फिटनेस सही है या नहीं। इसके अलावा स्कूलों को वाहन के सभी कागजात पूरे करने, बस चालक के पास कम से कम पांच साल का अनुभव होने, चालक और परिचालक की वर्दी निर्धारित करने, वाहनों के आगे व पीछे स्कूल का स्पष्ट नाम लिखने और, बस की क्षमता के अनुसार बच्चों की संख्या सुनिश्चित करने सहित सभी संबंधित शर्तें भी पूरी करनी होंगी।
ट्रैफिक इंचार्ज विपिन कादयान बताते हैं कि इस संबंध में सभी स्कूलों को पत्र जारी किया गया है। अगर स्कूल संचालकों ने निर्धारित तिथि तक शपथ पत्र नहीं दिया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। http://epaper.bhaskar.com/index.php?editioncode=97&ch=cph