
हिसार। शहर के महाबीर स्टेडियम में 12 से 21 फरवरी तक सेना में खुली भर्ती रैली के माध्यम से सिपाही क्लर्क, स्टोर कीपर तकनीकी, सेना सुरक्षा सिपाही, रिलिजियस टीचर (धर्म गुरु) तथा सिपाही सामान्य ड्यूटी पदों के लिए भर्ती होगी। यह जानकारी कर्नल रंजन मनोचा निदेशक सेना भर्ती कार्यालय मिलिट्री कैंट हिसार ने फ्लैमिंगो पर्यटन केंद्र हिसार में दी। उन्होंने बताया कि इस खुली भर्ती में हिसार, जींद, फतेहाबाद तथा सिरसा जिलों के जवान भाग ले सकेंगे। सेना में विभिन्न पदों के लिए विभिन्न जिलों के उम्मीदवारों की भर्ती की तिथियां अलग-अलग निर्धारित की गई हैं।.हिसार। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) की ओर से पुराना राजकीय महाविद्यालय के सामने मैदान में पांच दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई।
इस प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार मीणा ने किया। प्रदर्शनी का समापन आगामी 23 जनवरी को होगा। अतिरिक्त उपायुक्त मीणा ने प्रदर्शनी के सभी स्टालों का अवलोकन भी किया। इसमें मोहाली की संस्था उद्यमिता प्रशिक्षण एवं ग्रामीण विकास पहल के उत्पाद प्रदर्शित किए गए।
http://epaper.amarujala.com/svww_index.php